सवाई माधोपुर 11 सितम्बर। स्थानीय विधायक एवं केबीनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जिला मुख्यालय पर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र में दौरा किया एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान डॉ. मीणा ने स्थानीय लोगों की समस्याऐं भी सुनी।
डॉ. किरोड़ीलाल ने शहर के हरिजन बस्ती, कच्ची बस्ती, सदर बाजार एवं हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में भी दौरा किया बताया। इसके बाद उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर मानसून सीजन खत्म होने के साथ ही जिले की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य करने, पुराने शहर में खण्डार तिराहे पर जामा मस्जिद के पास नाले पर डिवाईडर निर्माण के कारण सड़क पर जलभराव की स्थिति के स्थाई समाधान हेतु डिवाईडर हटवाकर नाले में जल निकासी सुनिश्चित करने, शहर के सभी मुख्य मार्गाे पर स्ट्रीट लाईटे सही करवाने, रेलवे स्टेशन के सामने शर्मा होटल के पीछे बने नाले को सीवरेज में परिवर्तित करवाने हेतु प्रस्ताव भिजवाने, लटिया नाले की समुचित सफाई करवाकर नाले के पानी की निकासी सीधे बनास नदी में करवाने, भैरू दरवाजा सहित अनेक स्थानों पर खड़ी होने वाली प्राईवेट बसों के लिए उचित पार्किंग स्थल चिन्हित करने, रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्याे में गति लाने के निर्देश दिए।