सवाई माधोपुर 26 जुलाई। एक पौधा माँ के नाम व कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर स्थानीय विधायक तथा पूर्व मंत्री कृषि एवं उद्यानिकी डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने जिला मुख्यालय पर स्थित फूल उत्कृष्टता केन्द्र सवाई माधोपुर पर शहीदों के नाम सुगंधित पौधे मधुकामनी व छायादार अलंकृत पोधों टरमीनेलिया के पौधों का रोपण किया।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान राजेष गोयल, सुनील तिलकर नगर परिषद सभापति, अमर सिंह उपननिदेषक कृषि, संजय मीना कनिष्ठ अभियन्ता कृषि विपणन बोर्ड व फूल उत्कृष्टता केन्द्र के प्रभारी लखपत लाल मीना उपनिदेषक उद्यान व गोवर्धन सोनी पूर्व पार्षद, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, गिरधारी रेगर पूर्व पार्षद, दीपक मीना, कालू व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।