डॉ किरोड़ी लाल ने किया पौधारोपण


सवाई माधोपुर 26 जुलाई। एक पौधा माँ के नाम व कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर स्थानीय विधायक तथा पूर्व मंत्री कृषि एवं उद्यानिकी डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने जिला मुख्यालय पर स्थित फूल उत्कृष्टता केन्द्र सवाई माधोपुर पर शहीदों के नाम सुगंधित पौधे मधुकामनी व छायादार अलंकृत पोधों टरमीनेलिया के पौधों का रोपण किया।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान राजेष गोयल, सुनील तिलकर नगर परिषद सभापति, अमर सिंह उपननिदेषक कृषि, संजय मीना कनिष्ठ अभियन्ता कृषि विपणन बोर्ड व फूल उत्कृष्टता केन्द्र के प्रभारी लखपत लाल मीना उपनिदेषक उद्यान व गोवर्धन सोनी पूर्व पार्षद, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, गिरधारी रेगर पूर्व पार्षद, दीपक मीना, कालू व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  दिगंबर जैन सोशल ग्रुप नवकार भीलवाड़ा ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण की रक्षा का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now