डॉ. किरोड़ी लाल ने केन्द्रीय वन मंत्री को भेजी शिकायत


रणथम्भौर के सी. सी. एच. क्षेत्र में रात्रि में अवैध आयोजन की जांच की मांग

सवाई माधोपुर 5 अप्रैल। स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के केबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर रणथम्भौर वन क्षेत्र में अधिकारियों की मिली भगत से रात्रि में अवैध गतिविधियों के आयोजन की एनटीसीए से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
डॉ. मीणा ने पत्र में बताया है कि राज्य के वन्यजीव क्षेत्रों का वन विभाग द्वारा, नियम व कानूनों को ताक में रखकर, मनमाने तरीके से प्रबन्धन किया जा रहा है। ये क्षेत्र राज्य की प्रकृतिक धरोहर होने के बजाय विशिष्ठ व्यक्तियों के क्रीड़ास्थल बनते जा रहे हैं। जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री ने वी.आई.पी. कल्बर को समाप्त करने के अनेक कदम उठाये हैं वहीं दूसरी ओर राज्य के वन्यजीव क्षेत्र वी.आई.पी. कल्चर के पोषक बन रहे हैं। यहाँ दो तरह के नियम हैं आम ग्रामीण के लिये एक नियम है तथा विशिष्ठ व्यक्तियों के लिये अलग नियम है। आम ग्रामीण अपनी आवश्यकता पूर्ती हेतु यदि जंगल से घास का एक गट्ठर ले आये तो वन विभाग उसे जेल में डाल देता है वहीं दूसरी ओर विशिष्ठ व्यक्ति पर्यटन वाहन में बैठकर सुबह-शाम उस वनस्पति को रौंद सकता है।
उन्होने बताया कि सवाई माधोपुर प्रवास के दौरान जानकारी मिली की रणथम्भौर टाईगर रिजर्व के सी. टी. एच. क्षेत्र में रात्री के समय प्रवेश व आवागमन प्रतिबंधित है किन्तु उनकी जानकारी अनुसार बड़ी संख्या में कुछ रसूकदार लोग अनेक वाहनों में बैठकर रात्री के समय जन्म दिवस पार्टी मनाने के लिये सी. टी. एच. के बीच स्थित रणथम्भौर किले में गये हैं। यह भी बताया गया उस दल के और भी लोग अभी खाने पीने का सामान व पार्टी हेतु लाउडस्पीकर एवं गाने बजाने का सामान आदि लेकर जाने वाले हैं।
जिसपर इसे चिंताजनक मानकर तत्काल प्रधान मुख्य वन संरक्षक, हॉफ, मुख्य सचिव, वन मंत्री, अति० मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल को सूचित किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. मीणा स्वयं रात्रि में ही गणेशधान के निकट रणथम्भौर टाईगर रिजर्व के मुख्य गेट पर पहुँचे थे। जहाँ उप वन संरक्षक रामानन्द भाकर एवं सहायक वन संरक्षक महेश शर्मा से जानकारी ली। अपने समर्थकों के साथ गणेशधाम पहुंचे मीना ने रणथंभौर में व्याप्त अव्यवस्थाओं और वन अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर रणथंभौर नेशनल पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार पर कुर्सी लगाकर धरना शुरू कर दिया। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अधिकारियों पर जमकर बरसे और खूब खरी-खोटी सुनाई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now