हम्मीर ब्रिज चौड़ाई करण कार्य की धीमी गति व गुणवत्ताहीन होने की शिकायत
सवाई माधोपुर 21 मार्च। स्थानीय विधायक एवं राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जिला मुख्यालय पर हो रहे हम्मीर ब्रिज चौड़ाई करण कार्य की धीमी गति एवं गुणवत्ताहीन कार्य किये जाने की शिकायत की है।
डॉ. मीणा ने मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री को पत्र सौंपकर अवगत कराया कि भारत सरकार ईपीसी मोड के राहत राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 552 विस्तार में सवाई माधोपुर शहर के 76 किमी क्षेत्र में हम्मीर ब्रिज के निर्माण एवं चौडाईकरण का कार्य अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग वृत जयपुर के निर्देशन में मैसर्स विजय कुमार कन्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। कार्य की निर्माण अवधि 12 जुलाई 2025 को पूर्ण हो रही है। इस कार्य योजना में दो रेलवे ब्रिज, दो रैम्प एवं एक रोटरी का निर्माण कार्य सम्मिलित है। यह ब्रिज सवाई माधोपुर शहर, खण्डार सडक (मध्यप्रदेश को जाने बाली एनएच) एवं रणथम्भौर सडक को जोडने का महत्वपूर्ण माध्यम है।
उन्होने बताया कि वर्तमान में संवेदक द्वारा अत्यन्त धीमा एवं गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है जिसका सुपरविजन विभागीय अधिकारी द्वारा सही नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण हम्मीर ब्रिज पर रोज घंटों जाम लगा रहता है। एम्बुलेंस में मरीजों एवं प्रसुताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कई मामलों में रास्ते के विकट स्थिति उत्पन्न हो जाती है, कई विधार्थी प्रतियोगी परीक्षा देने से वंचित रह जाते है। संवेदक द्वारा कार्य में लापरवाही करते हुये आदिनांक तक केवल 51 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया है। स्वीकृत समयावधि के मुताबिक केवल 5 माह शेष है जिसमें 49 प्रतिशत कार्य व्यवहारिक रूप से पूर्ण किया जाना संभव नहीं है। संवेदक द्वारा कार्य में उपयोगित मशीनरी भी आम रास्ते में खड़ी कर दी जाती है, जिससे सम्पर्क सड़कों पर जाम लगा रहता है।
ऐसे में डॉ. किरोड़ी ने गडकरी से संबंधित विभागीय अधिकारी एवं संवेदक पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये इस कार्य को अतिशीघ्र सुनियोजित एवं गुणवत्तापर्यूक करवाया जाने की मांग की है।
इसके साथ ही उन्होने बताया कि ब्रिज कार्य में कई पुरानी दीवारों (रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली एवं हम्मीर ब्रिज की ओर जाने वाली) को यथावत छोडते हुय कुछ हिस्सों में ही नवीन दीवारों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, चूंकि ये दीवारें काफी पुरानी एवं क्षतिग्रस्त हो चुकी है जो भविष्य में हादसे का कारण बन सकती है। इसको देखते हुऐ ब्रिज कार्य के अंतर्गत जो हिस्सा (दीवार) पुरानी हो उसे पुनः नवीन अथवा नई तकनीक से दीवारों की मरम्मत करते हुये मजबूत बनाया जावे। यदि आवश्यक हो तो कार्य में अतिरिक्त बजट स्वीकृत करने की भी मांग की।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।