डाॅ. किरोड़ी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

Support us By Sharing

डाॅ. किरोड़ी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध

सवाई माधोपुर 1 जनवरी। केबिनेट मंत्री डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भेंट कर उनसे आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया।
डाॅ. मीणा ने बताया कि इस संबंध में अभ्यर्थियों ने मुझे ज्ञापन दिया था। जिसमें अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हे तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है। इसलिए वे तैयारी के लिए और समय देने की मांग कर रहे हैं, जो तर्कसंगत है। अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए कम से कम तीन महीने का और समय मिलना चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होगा।
इसके साथ ही डाॅ. मीणा ने मुख्यमंत्री से इआरसीपी को जल्द धरातल पर उतारने की भी मांग की ताकि 12 जिलों के लोगों को राहत मिल सके। इस पर मुख्यमंत्री ने समाधान के लिए मंत्रियों की कमेटी बनाने का आश्वासन दिया, जो केंद्र व मध्यप्रदेश सरकार से वार्ता कर इआरसीपी की राह सुगम बनाने पर काम करेगी।


Support us By Sharing