डाॅ. किरोड़ी की विजय का जश्न मनाया
सवाई माधोपुर 5 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की विधानसभा चुनाव में विजय के उपलक्ष में महावीर पार्क बजरिया में पतंजलि योग के सदस्यों व महावीर पार्क विकास समिति द्वारा जीत का जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के पक्ष में परिश्रम करने वाले महावीर पार्क विकास समिति के अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग लाल जाट का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में योग गुरु रमेश चन्द शर्मा, राधेश्याम गुप्ता, विनोद चैधरी, गोपाल लाल मथुरिया, दशरथ मीणा, लक्ष्मी नारायण राठौर, नरेंद्र सिंह, शिव प्रसाद गुप्ता, रमेश चंद्र शर्मा एल आई, रामलाल मीणा, सियाराम शर्मा, राधेश्याम प्रजापत, जगदीश प्रसाद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, लक्ष्मीकांत शर्मा, पंकज मीणा आदि कई योग कार्यकर्ता एवं महावीर पार्क विकास समिति के सदस्य थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।