नर सेवा नारायण सेवा के हार्ट स्पेशलिस्ट की निशुल्क सेवाए डीग मे डॉ. नीरज शर्मा


नर सेवा नारायण सेवा के हार्ट स्पेशलिस्ट की निशुल्क सेवाए डीग मे डॉ. नीरज शर्मा

डीग |डीग के गाँव सावई के डॉक्टर नीरज शर्मा नर सेवा नारायण सेवा फ्री मेडिकल कैंप दवाइयां जांच हर महीने डीग एवं अपने गाँव सावई में आकर निशुल्क कैंप लगते हैं नीरज शर्मा सन्तकोवा दुर्लभजी अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के सर्जरी हैड हैं वाईपास छल्ला के आधुनिक तकनीक द्वारा हजारो आपरेशन कर चुके है मध्यम गरीब परिवार के मरीजों को पैसो के अभाव मे इलाज सम्भव नही है शहर के लाडले सभी गरीब अमीर को निशुल्क दवाई जांच करते हैं क्वालिटी के डॉक्टरों की टीम साथ लाते हैं डॉक्टर नीरज के गॉब सावई आने पर उत्सव का सा माहौल बन जाता है यूपी हरियाणा आसपास के इलाके के मरीजों को को देखते हैं दवाइयां फ्री देते हैं यही हाल जयपुर का है अपने इलाके का कोई भी मरीज जयपुर जाता है तो डाक्टर से कहकर तसल्ली पूर्वक इताज कराते है जयपुर इलाज के दौरान उनके रहने की खाने की व्यवस्था तक कर अपने गांव को भेजते हैं अगर किसी मरीज को हार्ट की बीमारी हो तो कभी किसी वक्त मिल सकता है नर सेवा नारायण सेवा ही उनका उद्देश्य ह इस दौरान गाव के युवक बाहर से आने वाले मरीजो की सेवा मे लग जाते है डक्टर कौशत जोशी रहनेश राहुल कुमावत सतेंद्र शर्मा आपुष बसल रामदयात मौजूद रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now