शाहपुरा|महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश कुमावत को जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान किए जाने पर संचिना कला संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि जयपुर में आयोजित 14वें दीक्षांत समारोह में भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने डॉ. कुमावत को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। इस उपलब्धि के सम्मान में संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक ने डॉ. कुमावत को माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्थान के कई गणमान्य सदस्य एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे, जिन्होंने डॉ. कुमावत की उपलब्धि को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायक बताया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. कुमावत का शोध कार्य न केवल शिक्षा जगत में बल्कि समाज के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
सम्मान समारोह के दौरान डॉ. कुमावत ने संचिना कला संस्थान और अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व का क्षण है और वे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।