नेशनल अलवर फिजियो आईकॉन 2024 में डीग के डां.प्रशांत शर्मा को हुए सम्मानित


डीग 17 सितंबर|जयपुर सेहत साथी फाउंडेशन एनजीओ के द्वारा नेशनल अलवर फिजियो आइकॉन अवॉर्ड का भव्य आयोजन हुआ।

इस दौरान देश के करीब 100 से अधिक फिजियो को प्रशस्ति पत्र देते हुए डीग निवासी डॉ प्रशांत शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
सेहत साथी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अविनाश सैनी ने बताया की नेशनल अलवर फिजियो आइकॉन अवॉर्ड शो भारत का एक मात्र इवेंट है जो नेशनल लेवल पर अलवर में पहली बार हुआ। इस अवार्ड में डॉ प्रशान्त शर्मा एवं, डॉ माधवी शर्मा को क्लीनिकल इमेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। भारत से करीब 100 फिजियो जो की बिहार, गुरुग्राम, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 25 शहरों के फिजियोथैरेपिस्ट ने हिस्सा लिया।


यह भी पढ़ें :  राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन में चलने के लिए अध्यापकों से सम्पर्क किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now