मोदी के नेतृत्व में महाशक्तिशाली राष्ट्र निर्माण कर भारत को विश्वगुरु बनाने हेतू सबके सहभागिता का चुनाव है-डॉ0 राधामोहन

Support us By Sharing

प्रयागराज। बूथ के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की मेहनत ही चुनाव में अधिक मतदान कराकर कमल खिलाने का कार्य करते हैं। जितना कार्य आप अपने बूथों पर सहजता-सरलता और बुध्दिमता से पांच दिनों में करेंगे। उतना दूर दराज व बाहर से आए पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एक माह भी लगकर पूरा नहीं कर सकतें। इसलिए अब सभी ज़िले मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर विशेष प्रचार-प्रसार सभी पुराने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को साथ में लेकर, जिम्मेदारी बांटकर जनसम्पर्क जनसंवाद के माध्यम से सर्व स्पर्शी,सर्वव्यापी, समावेशी माहौल का निर्माण करके घर-घर कमल खिलाकर फिर एक बार मोदी सरकार चार सौ पार के लक्ष्य को साकार करना है उक्त बातें राज्य सभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डाँ० राधा मोहन दास अग्रवाल ने विधानसभा बारा कोर कमेटी की बैठक के दौरान मैदा रोड़ तिराहा जारी प्रयागराज में कहीं और आगे बताया कि यह चुनाव भारत को विश्व गुरु व महाशक्तिशाली राष्ट्र निर्माण का अभियान है इसलिए सभी की एतिहासिक भागीदारी सुनिश्चित करना व कराना भी जिम्मेदारी है। और प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता पदाधिकारी जीतकर पिछले मिलें मतों मे 10% वृध्दि के साथ लक्ष्य में जुटे। कोर कमेटी बैठक में कच्छ गुजरात से आए प्रवासी हितेश खंडोर व विधानसभा बारा प्रभारी हीला लाल भोला तिवारी को एक-एक बूथ की मानीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी। विधानसभा प्रभारी भोला तिवारी ने स्वागत किया व आभार विधानसभा संयोजक रत्नाकर सिंह पटेल ने व्यक्त किया। कोर कमेटी बैठक में लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 म ई को होने वाली जनसभा के सफल आयोजन के प्रचार-प्रसार पर जोर देकर विचार विमर्श किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की इसी प्रकार इलाहाबाद लोकसभा के पांचों विधानसभाओं में बैठक आयोजित हुई। बैठक में संतोष त्रिपाठी, पुष्पराज सिंह पटेल,प्रकाश शुक्ला प्रचंड, कमलेश त्रिपाठी, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, बृजेश पांडेय,वेदेश दत्त पांडेय, बंदना सिंह, अखिलेश सिंह पटेल,खंजनी लाल, शिवप्रसाद केसरवानी,जगत नारायण शुक्ला,शंकरलाल पांडेय आदि रहें।


Support us By Sharing