डॉ राजीव नारायण मिश्र बनें डीआईजी,पुलिस आयुक्त ने बैज लगाकर दी बधाई
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। डॉ राजीव नारायण मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला/34 वाहिनी पीएसी वाराणसी को शासन ने पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्रदान की है। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा के द्वारा बैज लगाकर पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर प्रोन्नत होने की बधाई दी गई | डॉक्टर मिश्र 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जिनको राम जन्मभूमि अयोध्या मेंआतंकवादी हमला विफल करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के कारण राष्ट्रपति के द्वारा वीरता का पुरस्कार प्रदान किया गया है। डॉ मिश्र को इसके अतिरिक्त सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक व अन्य अलंकरण (पदक )भी प्राप्त हुए हैं डॉ मिश्र पूर्व में एसपी एसटीएफ,एसपी कुशीनगर,एसपी मिर्जापुर, एसपी ट्रैफिक नोएडा, एसपी एटीएस, वह अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त रह चुके हैं कोरोना आपदा में भीड़ प्रबंधन मे दक्षता प्राप्त करने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा डॉ मिश्र को लगातार चौथी बार माघ मेला प्रभारी की जिम्मेदारी प्रदान की है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।