डीग की जनता के प्यार को कभी भी भुला नहीं सकता – डॉ रवि गोयल


डीग 11 सितंबर |उपखंड अधिकारी डीग डॉ रवि गोयल का तबादला होने पर बुधवार को डीग के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर पर मंदिर मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर के सानिध्य में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान मंदिर मंहत पाराशर ने मंदिर के जगमोहन परिसर में उपखंड अधिकारी गोयल के कार्य की सराहना करते हुए माला व प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गोयल ने कहा कि आप लोगों ने जो मेरे लिए मान और सम्मान दिया उसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा।तथा डीग की जनता के प्यार को कभी भी भुला नहीं पाऊंगा।
इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त मनोज मीणा,वैध नन्दकिशोर गंधी,केदार सौखिया,जीतू पाराशर,दाऊ दयाल नसवारिया, पार्षद प्रतिनिधि गोरव सौनी,सुगन फौजी,रमेश अरोड़ा,पिन्टल गुरु,नीटू पाराशर,रमन गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में मंदिर परिसर के भक्त उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  इपिक कार्ड नहीं है....तो 12 अन्य वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखा कर भी कर सकेंगे मतदान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now