महिलाओं में असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव के निदान में साबित होगा महत्वपूर्ण कदम
प्रयागराज।यूपीकॉन्ग्रेस 2025 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ तथा लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. रीता सिंह ने पेरीमेनोपॉज़ल महिलाओं में असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव (AUB) के निदान में टीवीएस अल्ट्रासाउंड, हिस्टरोस्कोपी तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग पर अपना शोध प्रस्तुत किया। इस शोध के अनुसार कृत्रिम बुद्धिमत्ता न केवल असामान्य रक्तस्राव के कारणों की पहचान में मदद करता है बल्कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों का पूर्वानुमान लगाने में भी सहायक हो सकता है, जिससे प्रारंभिक अवस्था में ही रोगों की पुष्टि और बेहतर उपचार संभव हो सकेगी।स्त्रीरोग विशेषज्ञों के राष्ट्रीय संगठन(UPCON)द्वारा आगरा में आयोजित इस वार्षिक सम्मेलन में, महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें प्रसूति एवं स्त्री रोग में तकनीकी प्रगति, एंडोस्कोपी, बांझपन प्रबंधन और अल्ट्रासाउंड मास्टरक्लास शामिल थे। डॉ. सिंह की प्रस्तुति ने स्त्री रोग के क्षेत्र में AI के भविष्य को उजागर किया जो नैदानिक सटीकता एवं रोगी के उपचार में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।