सीएचसी शंकरगढ़ की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रीता सिंह ने वार्षिक सम्मेलन में किया शोध प्रस्तुत


महिलाओं में असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव के निदान में साबित होगा महत्वपूर्ण कदम

प्रयागराज।यूपीकॉन्ग्रेस 2025 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ तथा लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. रीता सिंह ने पेरीमेनोपॉज़ल महिलाओं में असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव (AUB) के निदान में टीवीएस अल्ट्रासाउंड, हिस्टरोस्कोपी तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग पर अपना शोध प्रस्तुत किया। इस शोध के अनुसार कृत्रिम बुद्धिमत्ता न केवल असामान्य रक्तस्राव के कारणों की पहचान में मदद करता है बल्कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों का पूर्वानुमान लगाने में भी सहायक हो सकता है, जिससे प्रारंभिक अवस्था में ही रोगों की पुष्टि और बेहतर उपचार संभव हो सकेगी।स्त्रीरोग विशेषज्ञों के राष्ट्रीय संगठन(UPCON)द्वारा आगरा में आयोजित इस वार्षिक सम्मेलन में, महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें प्रसूति एवं स्त्री रोग में तकनीकी प्रगति, एंडोस्कोपी, बांझपन प्रबंधन और अल्ट्रासाउंड मास्टरक्लास शामिल थे। डॉ. सिंह की प्रस्तुति ने स्त्री रोग के क्षेत्र में AI के भविष्य को उजागर किया जो नैदानिक सटीकता एवं रोगी के उपचार में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now