इंग्लैंड के स्ट्रेथक्लाइड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए डॉ. संगम मिश्र
प्रयागराज। वरिष्ठ भाजपा नेता,समाजसेवी एवं सेंट्रल एकेडमी ग्रुप आफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. संगम मिश्र स्काटलैंड के प्रसिद्ध शहर ग्लासगो (इंग्लैंड) में सपत्नीक अपने बेटे शिवांगम वत्स के भव्य दीक्षान्त समारोह में शामिल हुए। डाँ.संगम मिश्र के बेटे को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक स्ट्रेथक्लाइड विश्वविद्यालय ग्लासगो से मैनेजमेंट की डिग्री प्रदान की गयी। इस अवसर पर डाँ.संगम मिश्र पत्नी के साथ मौजूद रहकर बेटे को शुभकामनाएं देते हुए कहा सबसे बड़ी पूंजी शिक्षा होती है प्रत्येक माता पिता को बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करना चाहिए। शिक्षा ही व्यक्ति के जीवन में प्रकाश फैला सकती है। डॉ. संगम मिश्र ने देशवासियों को धनतेरस, दीपावली व भैया दूज की शुभकामनाएं दी हैं। श्री मिश्र एडिनबरा,मैन्चेस्टर एवं लंदन में कुछ प्रमुख लोगों से मिलते हुए दिवाली तक भारत आकर गांव-गांव मोदी सरकार की नीतियों को पहुंचाने का कार्य करेंगे।