डॉ. शगुफ्ता राज्य स्तरीय उर्दू अकैडमी अवॉर्ड
सवाई माधोपुर 16 अगस्त। जिले के बेहतेड़ निवासी डॉ. शगुफ्ता नसरीन को शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानु खान बुधवाली एवं विधायक रफीक खान द्वारा उर्दू भाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर रविन्द्र मंच जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यस्तरीय उर्दू अकैडमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न नामचीन भाषाविद एवं साहित्यकार मौजूद थे।
डॉ. शगुफ्ता सवाई माधोपुर जिले के ग्राम बेहतेड़ की निवासी हैं तथा वर्तमान में उप प्राचार्य के पद पर जयपुर में कार्यरत हैं। उनके पति इकरामुद्दीन बेग एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें राज्य स्तरीय सम्मान मिलने पर ग्रामवासियों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।