डॉ शहनाज खान व साजिद खान ने ग्रहण किया प्रधान पद का कार्यभार


कामां 2 मई। विधानसभा क्षेत्र में कामां पंचायत समिति व पहाड़ी पंचायत समिति में न्यायालय के आदेशों के बाद में शुक्रवार को दोपहर बाद कामां पंचायत समिति का शहनाज खान ने व पहाड़ी में साजिद खान ने प्रधान पद भार ग्रहण किया।
पूर्व मंत्री जाहिदा खान ने बताया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार आने के बाद में कामां और पहाड़ी के दोनों प्रधानों को निलंबित करवा दिया गया था, जिसके चलते हमने न्यायालय का सहारा लिया जिसकी वजह से शुक्रवार को कामा पंचायत समिति में डॉक्टर शहनाज खान को विकास अधिकारी ने पदभार ग्रहण कराया। तो वही पहाड़ी में भी साजिद खान को पदभार ग्रहण कराया। पूर्व मंत्री ने कहा कि सत्य कुछ समय के लिए परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। इस मौके पर सभी लोगों ने प्रधान शहनाज खान व पूर्व मंत्री जाहिदा खान को माला पहनाकर के उनका स्वागत सम्मान किया। समर्थकों ने पंचायत समिति पर आतिशबाजी व लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की और प्रधान शहनाज़ खान व पूर्व मंत्री जाहिदा खान को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर श्रीचंद गोड़ जिला उपाध्यक्ष, मिसलू सरपंच, कांग्रेस, ब्लॉक अध्यक्ष हाजी फज्जर खान, शरीफ ठेकेदार टायरा, रामू यादव धिलावटी, जावेद टायरा, कल्लू लाडलाका, सांसद प्रतिनिधि चंदन सिंह जाटव, जनीश कामां, आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now