डीग 4 मई|रविवार को डीग – कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र डीग पहुँचे।इस दौरान विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने नगरपरिषद के माध्यम से प्रदान की गयी कुश्ती दंगल के लिये मेट का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस मौके पर विधायक डॉ. सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों के लिये पहलवानों क़ो कुश्ती में आगे के लिये संसाधन उपलब्ध नहीं थे। इसी लंबित मांग क़ो पूरा किया गया है।संसाधन उपलब्ध होने से कुश्ती के पहलवानों क़ो अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा और उन्हें स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर परचम लहराने का अवसर भी मिलेगा।
इस मौके पर महंत मुरारी लाल पाराशर नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टक सालिया सुन्दर सरपंच,विज्जो पहलवान,हरचंद पहलवान,हरी पहलवान दशरथ सिंह पीटीआई संजय गांधी दाऊ दयाल नस वारिया भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित तिवारी अनिल गुप्ता एडवोकेट अनिल बंसल ओमप्रकाश कौशिक चंद्रभान कौशिक श्याम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पहलवान उपस्थित थे।