डा. शिवानी ब्राह्मण समाज संभागीय अध्यक्ष नियुक्त


सवाई माधोपुर 17 सितम्बर| ब्राह्मण समाज के अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पद्माकर कुमार द्विवेदी व राष्ट्रीय सचिव संतोष तिवारी , राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद तिवारी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री हरे कृष्ण नाथ तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संगठन राजस्थान शिवचरण शर्मा की अभिशंषा पर सवाई माधोपुर की डा0 शिवानी शर्मा को संभाग अध्यक्ष भरतपुर के पद पर नियुक्ति किया है ।
प्रदेश अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संगठन राजस्थान शिवचरण शर्मा ने बताया कि डा0 पुष्पेन्द्र शर्मा उपनिदेशक व प्रदेश उपाध्यक्ष की अभिशंषा पर यह नियुक्ति की गई है ।इस नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संगठन राजस्थान शिवचरण शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ शिवानी शर्मा की नियुक्ति से संगठन को खास कर महिला प्रकोष्ठ को रचनात्मक सहयोग मिलेगा और संगठन सभी सफलताओ की ओर बढ़ेगा ।आपका संगठन में स्वागत है प्रदेश अध्यक्ष शिवचरण शर्मा ने बताया कि शिवानी सर्व समाज को साथ लेकर समाज हित में सेवार्थ अपना रचनात्मक अमूल्य योगदान प्रदान करेंगी और समाज के उन ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बालक बालिकाओं को लाभान्वित कराने में यथा शक्ति तन-मन-धन से समर्पित होकर मदद करेंगी । उन्होने शिवानी शीघ्र संभाग स्तरीय कार्यकारिणी गठित करने को कहा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now