डॉ शिवानी हुई राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित


सवाई माधोपुर 19 दिसंबर (राजेश शर्मा) उदयपुर में भारतीय होम्योपैथी कॉलेज की तरफ से 15 दिसम्बर 24 रविवार को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस में रणथंभौर रोड स्थित श्री साई फिजियोथेरेपी एंड होम्योपैथी क्लिनिक की वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ शिवानी शर्मा को महिला स्वास्थ्य में विशेष कार्य करने के साथ ही उन्हें ऐस. जी .एफ ब्यूटी प्रोडक्ट की (फाउंडर) महिला आंत्रप्रन्योर के रूप में उभरने पर “विशेष प्रतिभा” सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह सम्मान पाने वाली डॉ0 शिवानी सवाई माधोपुर से पहली महिला होम्योपैथी चिकित्सक हैं। सम्मान समारोह के मौके वरिष्ठतम चिकित्सक डॉ जितेंद्र चौधरी,डॉ यू ऐस जुरैल,डॉ.रोहित भारतीय,डॉ. सुशील गोस्वामी आदि उपस्थित रहे| डॉक्टर शिवानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस कॉन्फ्रेंस में,सवाई माधोपुर ,जयपुर, जोधपुर ,दिल्ली, भरतपुर,कोटा,अहमदाबाद,भोपाल, हैदराबाद आदि जगह से चिकित्सकों ने भाग लिया ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now