सवाई माधोपुर 6 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार उप निदेशक पद पर कार्य कर रहे डॉ0 तेजराम मीना को सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर का प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डॉ0 मीना लंबे समय तक सवाई माधोपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। खास तौर पर कोरोना काल में सीएमएचओ रहते हुए बहुत ही जिम्मेदारी से काम करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन किया था। उसके बाद से ये सामान्य चिकित्सालय में ही उपनिदेशक पद पर कार्य कर रहे है।
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।