क्षेत्र की समस्याओं को जल्द ही खत्म करें विभागीय अधिकारी- डॉ वाचस्पति


गर्मी और बरसात से निपटने के लिए विधायक बारा ने अधिकारियों को दी हिदायत

प्रयागराज। आगामी महीनों में भीषण गर्मी को देखते हुए मंगलवार को विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर से बारा की विद्युत संबंधी जानकारी ली तो पता चला कि लालापुर में आउट गोइंग 11 केवी का बीसीबी पैनल लगाकर सप्लाई चालू कर दी जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी, और जैक्शन कंपनी को कड़ी हिदायत दी कि जल्दी ही जर्जर पोल और तार को बदल दिया जाए, जिससे कि किसी को विद्युत संबंधी कोई परेशानी न हो। बता दें कि पिछले महीने ही विधायक डॉ वाचस्पति ने अपने आवास पर बुलाकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी और कहा था कि क्षमता वृद्धि के लिए जहां जहां भी कार्य होने है उनको अतिशीघ्र ही किया जाए। जिसके बाद से हरकत में आए आला अधिकारियों ने काम को युद्ध स्तर पर किया और कार्य जारी भी है।विधायक के मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने बताया कि क्षेत्रीय प्रतिनिधियों फूल चंद्र पटेल और श्यामू निषाद को विधायक जी ने क्षेत्र की प्रमुख बिजली पानी सड़क जैसी समस्याओं को भी मांगा जिससे कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके और आने वाले गर्मी और बरसात से निपटा जा सके।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now