डॉ विकास लड्ढा भारत भूषण पुरस्कार से सम्मानित
राजसमंद 18 दिसम्बर। नेशनल एंटी हैरेसमेंट फाउंडेशन द्वारा 17 दिसम्बर को भोपाल म.प्र. में आयोजित भव्य कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के एयर कमोडोर सलमान अख्तर और बॉलीवुड अभिनेता रमेश गोयल द्वारा भारतीय शेयर बाजार के होनहार तकनीकी विश्लेषक डॉ विकास लढ़ा को भारत भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विकास लड्ढा ने कहा कि स्टॉक मार्केट में कार्य करने वाले देश के प्रत्येक युवा को तकनीकि रूप से शिक्षित करना ही उनका सबसे बड़ा उद्देश्य है।
भोपाल में भारत भूषण पुरस्कार से सम्मानित एलएलबी, डीएलएल, एमबीए, एमएसडब्ल्यू डॉ विकास लड्ढा को पिछले दिनों ही भारतीय शेयर बाजार तकनीकि विश्लेषण में पीएच.डी विषय पर डॉक्टरी करने के बाद नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा प्रतिभा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।