कुशलगढ|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में एक अनूठी पहल करते हुए विद्यार्थियों के लिए नवीन सत्र से ड्रेस कोड लागू होगा। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड के लिए सबसे पहले सोशलमीडिया के माध्यम से सर्वे करवाया गया जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों द्वारा ड्रेस कोड लागू करने के संबंध में सहमति प्रदान की। ड्रेस कोड लागू होने से महाविद्यालय में विद्यार्थियों में एकरुपता,अनुशासन अध्ययन अनुकूल वातावरण एवं नामांकन में वृद्धि के साथ-साथ शैक्षणिक-सहशैक्षणिक गतिविधियों में अभिरुचि जागृत होगी । यूनिफॉर्म से छात्रों के व्यक्तित्व में निखार आता है एवं आत्मविश्वास बढ़ता है तथा समान रूप से अनिवार्य ड्रेस कोड सुरक्षा को भी बढ़ावा देता है। महाविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय से विद्यार्थियों में अत्यधिक उत्साह है। जिसको लेकर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।