खाकी के सर परस्ती मेंओवरलोड ट्रकों से बेखौफ मनचले कर रहे अवैध वसूली

Support us By Sharing

खाकी के सर परस्ती मेंओवरलोड ट्रकों से बेखौफ मनचले कर रहे अवैध वसूली

प्रयागराज।जनपद के यमुनानगर पुलिस चौकी नारी बारी हमेशा की तरह सुर्खियों में बने रहने की आदत सी बन चुकी है। अगर देखा जाए तो उप जिलाधिकारी बारा के द्वारा जहां कुछ दिन पूर्व पांच ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर उचित कार्रवाई की गई थी ,व हर्रो टोल प्लाजा से भी ओवरलोड ट्रकों का परिवहन बंद होने के कारण जहां यह ओवरलोड ट्रकें स्थानीय पुलिस की मदद से अपना रूट ही बदल दी है ।शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रही नारीबारी पुलिस चौकी के सह पर जहां अपनी जेब भरने के लिए ओवरलोड ट्रकों का संचालन करवाया जा रहा है। वही अब राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होकर प्रयागराज मुख्यालय की तरफ यह ओवरलोड ट्रकें ना जाकर के नारीबारी से खीरी होते हुए कोहडार घाट पुलिस चौकी के सामने से गुजरते हुए करछना थाने के सामने से होकर यह सभी ओवरलोड ट्रकें परिवहन कर रही है। कुछ ट्रक चालकों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि उनके द्वारा हर पुलिस चौकी व थाने के सिपाहियों को सुविधा शुल्क दी जाती है और यह सुविधा शुल्क चौकियों पर नियुक्त प्राइवेट लड़के लेते हैं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *