डीपबोर का बिजली कनेक्शन काटने से गहराया पेयजल संकट


परेशान ग्रामीणों ने जलदाय दफ्तर पर किया प्रदर्शन

जल्द समाधान नहीं करने पर स्टेट हाईवे जाम करने की दी चेतावनी

भरतपुर के बयाना क्षेत्र में पिछले करीब एक महीने से पेयजल सप्लाई नहीं मिलने से नाराज कस्बे से सटे भीमनगर पहरिया इलाके के लोगों ने गुरुवार दोपहर जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया। गुरुवार को जलदाय कार्यालय पहुंचे दर्जनों महिला पुरुषों ने बताया कि बारिश के कारण पेयजल सप्लाई के लिए बने डीपबोर के आसपास जल भराव हो गया था। उसे देखते हुए डिस्कॉम ने डीपबोर का बिजली कनेक्शन काटकर लाइनों को उतार दिया था। इससे एक महीने से पेयजल सप्लाई बंद पड़ी हुई है। जलभराव सूखने के बाद अभी भी कई बार कहने के बावजूद बिजली कनेक्शन को बहाल नहीं किया जा रहा है। इससे भीमनगर पहरिया इलाके में पेयजल संकट बना हुआ है। लोगों को पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर 24 घन्टे में पेयजल सप्लाई शुरू नहीं की गई तो वे मजबूर होकर बयाना-भरतपुर स्टेट हाइवे जाम करेंगे। इस दौरान ग्रामीण विक्रम, गंगाराम, बबलेश, नेतराम, नटवर, देवीसिंह, शीलादेवी, सुनीता, लज्जा देवी, सुफेदी, बबली, रेखा, चंदा देवी आदि कई लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now