अंसारी मोहल्ले में पेयजल संकट गहराया


सवाई माधोपुर 3 मई। जिला मुख्यालय पर शहर के अंसारी मौहल्ले में पिछले करीब 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल संकट के चलते महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को घण्टों लाइन में लगकर ठेले, साइकिल व मोटरसाइकिल से दूर-दराज के इलाकों से पानी लाना पड़ रहा है।
पंप ड्राइवर रईस अंसारी ने बताया कि विगत दो सप्ताह से बार-बार हो रही विद्युत ट्रिपिंग के कारण ट्यूबवेल की मोटर पूरी क्षमता से कार्य नहीं कर पा रही है। जिससे पानी की आपूर्ति बुरी तरह बाधित हो गई है। इस समस्या की जानकारी जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों को समय रहते दे दी गई थी, फिर भी ना तो जलदाय विभाग और ना ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कार्यवाही की है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विभागों की यह उदासीनता न केवल प्रशासनिक छवि को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि हर घर नल से जल जैसी महत्वाकांक्षी सरकारी योजना की साख पर भी प्रश्नचिन्ह् खड़ा कर रही है।
जनता ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस गंभीर समस्या का अविलंब समाधान किया जाए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के लिए उन्हें यूँ दर-दर न भटकना पड़े।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now