सवाई माधोपुर 3 मई। जिला मुख्यालय पर शहर के अंसारी मौहल्ले में पिछले करीब 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल संकट के चलते महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को घण्टों लाइन में लगकर ठेले, साइकिल व मोटरसाइकिल से दूर-दराज के इलाकों से पानी लाना पड़ रहा है।
पंप ड्राइवर रईस अंसारी ने बताया कि विगत दो सप्ताह से बार-बार हो रही विद्युत ट्रिपिंग के कारण ट्यूबवेल की मोटर पूरी क्षमता से कार्य नहीं कर पा रही है। जिससे पानी की आपूर्ति बुरी तरह बाधित हो गई है। इस समस्या की जानकारी जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों को समय रहते दे दी गई थी, फिर भी ना तो जलदाय विभाग और ना ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कार्यवाही की है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विभागों की यह उदासीनता न केवल प्रशासनिक छवि को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि हर घर नल से जल जैसी महत्वाकांक्षी सरकारी योजना की साख पर भी प्रश्नचिन्ह् खड़ा कर रही है।
जनता ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस गंभीर समस्या का अविलंब समाधान किया जाए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के लिए उन्हें यूँ दर-दर न भटकना पड़े।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।