शंकरगढ़ में गहराया पेय जल संकट चारों तरफ मचा है हाहाकार


बूंद बूंद पानी को तरस रहे कस्बा वासियों ने जल निगम का घेराव कर शुरू किया धरना प्रदर्शन

शंकरगढ़ क्षेत्र में पिछले पखवारे भर से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे शंकरगढ़ वासियों ने अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार को जल निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक कस्बावासियों का जत्था आज सुबह कस्बा स्थित श्रीराम वाटिका में एकत्र हुआ। इसके बाद जल निगम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जल निगम के कार्यालय में पहुंचा।
इस दौरान कस्बावासियों ने जल निगम विभाग के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। पाइपलाइन योजना में किए गए भ्रष्टाचार की जांच की मांग भी उठाई। ठेकेदार के खिलाफ जांच की मांग की। व्यापार मंडल शंकरगढ़ के महामंत्री रतन केसरवानी ने बताया कि भीषण पेयजल संकट को देखते हुए आज समस्त कस्बावासी सुबह 10:00 बजे जल निगम शंकरगढ़ प्रांगण में पहुंच गए हैं, जहां शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। रतन केसरवानी ने कहा कि अब जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्यवाही नहीं होती, वह लोग पीछे हटने वाले नहीं हैं।

R. D. Diwedi 


यह भी पढ़ें :  Prayagraj : योग करे और एक सुंदर शरीर, एक शांत मन और एक हर्षित हृदय का निर्माण करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now