पांच दिनों से पेयजल सप्लाई ठप, महिलाऐं परेशान


खिरनी 27 जून। स्थानीय नगर पालिका के गुर्जर, माली, बैरवा मोहल्ले में पिछले पांच दिनों से नलों में पेयजल सप्लाई ठप होने से मोहल्ले की महिलाओं को बहुत दिक्कत हो रही है।
मोहल्ले की मौसमी देवी, संतोष देवी, बबली देवी, चाईना देवी, गायत्री देवी, लाली देवी, कमली देवी, प्रियंका बैरवा, कोमल बैरवा सहित कई महिलाओं ने बताया कि पपलाज माताजी के मंदिर से लेकर सत्यनारायणजी के मंदिर तक बैरवा, गुर्जर, माली मोहल्ले में पिछले पांच दिनों से नलों में पेयजल ठप हो रही है जिससे महिलाओं को दूर दराज के हैंडपंपों से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। वहीं पालतू जानवरों को पानी पिलाने की अधिक परेशानी हो रही है।
वहीं जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से नगरपालिका क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है जिसके कारण टंकी पूरी नहीं भरने के कारण पेयजल सप्लाई गड़बड़ा रही है। मोहल्ले के महिला पुरूषों ने विभागीय अधिकारियों से समस्या समाधान की मांग की है।


यह भी पढ़ें :  भीलवाडा सीए शाखा को मिला सीआईआरसी बेस्ट यंग मेंबर्स एम्पावरमेंट अवॉर्ड - 2023
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now