उनियारा। उपखंड क्षेत्र के चौरू ग्राम पंचायत मुख्यालय में जलदायविभाग के अधिकारियों की कथित लापरवाही के चलते पेयजल व्यवस्था गड़बड़ाने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।ग्रामीणों ने बताया कि चौरू ग्राम के पुराने पंचायत भवन के पास स्थित बोरिंग में लगी विधुत मोटर पिछले कई दिनों से खराब पड़ी होने से पेयजल आपूर्ति नही हो पा रही है ।जिससे ग्रामवासियों को कुओं अथवा हेंडपंप का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ रहा है ।उन्होंने बताया कि इस बारे में पंचायत प्रशासन द्वारा जलदायविभाग को पत्र भी प्रेषित कर दिया गया लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।उन्होंने उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी से ग्राम की पेयजल समस्या का समाधान करवाये जाने का आग्रह किया है ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।