कच्ची बस्तियों व झुग्गी झोंपड़ियों के ड्रॉपआउट व अनामांकित बच्चों का शिक्षाधिकारियों ने किया हाउस होल्ड सर्वे


सवाई माधोपुर, 8 मई। शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेशोत्सव अभियान के प्रथम चरण के तहत विद्यालयों में अनामांकित विद्यार्थियों के चिन्हीकरण हेतु शिक्षकों के माध्यम से हाउसहोल्ड सर्वे किया जा रहा है।
विद्यालयों द्वारा किए जा रहे हाउसहोल्ड सर्वे के प्रमाणीकरण एवं प्रगति की जांच हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी हेमराज मीना सहित शिक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा बजरिया शहरी क्षेत्र इंदिरा कॉलोनी में बांस का कार्य करने वाले तथा गौतम कॉलोनी आकाशवाणी के पास स्थित ढोल बजाने वाले कच्ची बस्ती, झुग्गी-झोंपड़ियों में निवास करने वाले अनामांकित तथा विद्यालय छोड़ चुके (ड्रॉपआउट) बच्चों की पहचान हेतु विशेष हाउसहोल्ड सर्वे किया गया। इस सर्वे का उद्देश्य ऐसे वंचित एवं उपेक्षित बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा प्रणाली से जोड़ना है, जो किसी कारणवश विद्यालय में नामांकित नहीं हो पाए है या बीच में पढ़ाई छोड़ चुके है।
एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस विशेष हाउस होल्ड सर्वे के तहत शिक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा विभिन्न कच्ची बस्तियों का दौरा किया गया और घर-घर जाकर बच्चों की जानकारी एकत्र की गई। सर्वेक्षण के दौरान बच्चों की उम्र, शिक्षा का स्तर, पूर्व में किए गए नामांकन की स्थिति, ड्रॉपआउट के कारण आदि बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी संकलित की गई। शिक्षा विभाग द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया जाए और उनके पुनः ड्रॉपआउट की संभावना को समाप्त किया जा सके। इसके लिए समुदाय स्तर पर भी जनजागरूकता अभियान एवं अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
कार्यक्रम अधिकारी हेमराज मीना ने बताया कि कच्ची बस्तियों में विशेष सर्वे के उपरांत 5 विद्यार्थियों, पायल, राकेश, शकीना, मंगल, खुश, जमुना को चिन्हित कर नजदीकी राजकीय विद्यालयों में अस्थाई रूप से प्रवेश देकर स्वागत किया गया तथा अस्थाई प्रवेश प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ताकि वे शीघ्र ही औपचारिक शिक्षा की मुख्यधारा में पुनः सम्मिलित हो सकें। अस्थाई नामांकन के बाद विद्यार्थियों की पूर्व शैक्षणिक स्थिति के आधार पर उन्हें आवश्यक शैक्षणिक सहायता, शिक्षण सामग्री, यूनिफॉर्म, पुस्तकें आदि उपलब्ध करवाने एवं विद्यालय स्तर पर काउंसलिंग एवं अभिभावकों से संवाद स्थापित कर बच्चों की सतत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विद्यालय को निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान राउमावि मानटाऊन प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी, व्याख्याता ममता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now