केंद्रीय कारागार नैनी में नशा मुक्ति शिविर का किया गया आयोजन


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार व जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज संजीव कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार को नशा मुक्ति विषय पर केन्द्रीय कारागार नैनी, प्रयागराज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। दिनेश कुमार गौतम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिरकण, प्रयागराज द्वारा बन्दियों को विधिक सहायता और विधिक साक्षरता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। उन्होंने बताया कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है, नशे से मुक्ति से ही समाज का विकास संभव है। केन्द्रीय कारागार नैनी के अधीक्षक ने विचाराधीन कैदियों को प्रदान किए जाने वाले सुविधाओं के संबंध में जानकारी दिया।संजीव कुमार, कन्वेनियर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी द्वारा उपस्थित बंदियों और छात्र छात्राओं को लीगल एड के बारे में बताया गया। इस अवसर पर डॉक्टर विजय लक्ष्मी, अजय कुमार, गौरव सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, आयुषी शुक्ला इंटर्न व इलाहाबाद यूनिवर्सिटी व आर्य कन्या विधि कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now