शराब के नशे में घर की छत से कूदा युवक, टांग तुड़वा बैठा


शराब के नशे में घर की छत से कूदा युवक, टांग तुड़वा बैठा

बयाना, 20 जुलाई। थाना इलाके के गांव सिकंदरा में शराब पीकर अपने घर की छत पर उत्पात मचाना एक युवक को भारी पड़ गया। शराब के नशे में युवक छत से कूद गया। जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आने के साथ ही हाथ और कंधे में भी गंभीर चोट आ गई। घायल युवक को परिजनों ने घायल शराबी युवक को बयाना सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गांव सिकंदरा में 20 वर्षीय युवक राहुल जाटव पुत्र विजय सिंह बुधवार देर रात शराब पीकर घर में उत्पात मचा रहा था। इसी दौरान वह अपने घर की छत पर चढ़ गया और शोर शराबा करते हुए अचानक छत से नीचे कूद पड़ा। गंभीर रूप से घायल हुए युवक राहुल को परिवार की महिलाओं ने जैसे-तैसे करके एक टेंपो चालक की मदद से उसे उठाकर बयाना सीएचसी में भर्ती कराया।


यह भी पढ़ें :  मेरी माटी मेरा देश अभियान में अमृत कलश लेकर युवाओं ने दिल्ली में शिरकत की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now