नशे में धुत ट्रेलर चालक डिवाइडर से टकराया बाल बाल बचा
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर थाना बारा के गन्ने चौकी के अंतर्गत हर्रो गन्ने टोलप्लाज़ा के नजदीक नशे में धुत एक टेलर चालक डिवाडर से जा भिड़ा, तेज आवाज को सुनकर चौकी प्रभारी गन्ने अजय सिंह अपने हमराहियों के साथ इस घटना को लेकर तत्तपरता के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और टेलर चालक को अपने कब्जे में लेते हुए जब पूंछताछ करने का प्रयास किया तो अत्यधिक नशे में होने के कारण उक्त चालक अपना नाम व पता सही ढंग से नही बता सका। फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि न होने के कारण टेलर चालक को हिदायत के साथ उसके हालत की गंभीरता को देखते हुए मौके पर उसे घर भेज दिया गया। लेकिन प्रशासनिक अनुशासनात्मक कार्यवाही के निमित्त रोक कर रखा गया है वहीं यातायात की सुरक्षा की दृष्टि से रेडियम युक्त पिलर डैमेज डिवाइडर के अगल बगल लगा दिया गया है जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।