पवन कुञ्ज काॅलोनी में नाला अवरूद्ध होने से सडक पर भरा रहता है गंदा पानी


कामां। कस्बें का पवन कुंज काॅलोनी में जगह जगह गंदगी का आलम व नालियों के अवरूद्ध होने के कारण सडकों पर गंदा पानी जमा होने से काॅलानीवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। लेकिन नगरी पालिका प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है। इस समस्या को लेकर वार्ड पार्षद किशोर तिवाडी सहित काॅलोनीवासियों ने नगर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर कस्बां में जगह जगह कूडे के ढेर लगे रहते है। जिनपर आवारा जानवर विचरण करते रहते है। जिससे कूडे का ढेर सडक पर फेला रहता है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिसको लेकर नगर पालिका में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी से कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। और समस्या का ज्यों की त्यों बनी हुई है।
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक जसराम गुर्जर ने का कहना है कि पवन कुंज काॅलोनी में कई स्थानों पर सडक नीची हो गई है। और नाले ऊचा होने के कारण नालियों का गंदा पानी नाले में ना गिरकर केपी ड्रैन तक नही पहुंच पा रहा है।


यह भी पढ़ें :  सांवरिया सेठ समिति ने दिया गजानन को निमंत्रण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now