गंगापुर सिटी 1जून।रविवार को हुई अचानक तेज बारिश का पानी यहां कैरिज एवं जीआरपी थाने के पास स्थित रेल आवासों मैं घुस गया और कर्मचारियों काबेसकीमती सामान खराब हो गए। कर्मचारियों ने एवं यूनियन पदाधिकारीयों की। बारिश बंद होते ही आई ओ डब्ल्यू व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पानी निकासी के लिए आवश्यक कार्रवाई की। आज सुबह यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने सहायक मंडल इंजीनियर अनिल कुमार जैन एवं मंडल चिकित्सा अधिकारी डा सतवीर सिंह डूडी रेल आवासों में बारिश के पानी घुसने की समस्या का निराकरण करने को कहा एवं संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन सहायक मंडल इंजीनियर अनिल कुमार जैन सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य शाहबाज अख्तर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश मीणा रेलवे ठेकेदार आदि ने गेराज कॉलोनी एवं जीआरपी थाने के पास जल भराव वाले रेल आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नालियां जाम होने एवं निर्माण कार्य का कचरा इधर-उधर पढ़ने के कारण पानी के बहाव में रुकावट पैदा हो होने के कारण जल बहाव की स्थिति बनी थी इसे तुरंत दूर करने के निर्देश दिए गए एवं जिन रेल आवासों में बारिश का पानी घुसा है उनमें आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए गए कैरिज कॉलोनी मैं नवनिर्मित अंडरपास के नजदीक वाले लगभग 10 रेल आवास कोअवंडन करने या मेजर रिपेयरिंग करवाने की बारे में प्रस्ताव बनाकर मंडल कार्यालय कोटा स्वीकृति के लिए भेजने पर भी सहमति बनी। इसी प्रकार जीआरपी के पास वाले रेल आवास के पास बनी नाली को मुख्य नाले से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.