विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के बदौलत चली गई बेजुबान गाय की जान


लापरवाही: विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के बदौलत चली गई बेजुबान गाय की जान

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक बेजुबान गाय की खुले में रखे ट्रांसफार्मर से चिपक कर मौत हो गई। जनपद के यमुनानगर थाना शंकरगढ़ के चंद दूरी पर खुले में ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। शनिवार की दोपहर हरी घास के लालच में ट्रांसफार्मर के समीप पहुंचकर बेजुबान गाय चरने लगी और उससे चिपक गई और गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार खुले ट्रांसफार्मर की बैरकेटिंग करने की मांग विद्युत विभाग शंकरगढ़ से की गई परंतु विभाग ने हमेशा नगरवासियों की मांग को अनसुना कर दिया। विद्युत विभाग की लापरवाही के बदौलत वेश कीमती दुधारू गाय की मौत हो गई। नगर वासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर की बैरिकेटिंग करिने की मांग की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now