लापरवाही: विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के बदौलत चली गई बेजुबान गाय की जान
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक बेजुबान गाय की खुले में रखे ट्रांसफार्मर से चिपक कर मौत हो गई। जनपद के यमुनानगर थाना शंकरगढ़ के चंद दूरी पर खुले में ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। शनिवार की दोपहर हरी घास के लालच में ट्रांसफार्मर के समीप पहुंचकर बेजुबान गाय चरने लगी और उससे चिपक गई और गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार खुले ट्रांसफार्मर की बैरकेटिंग करने की मांग विद्युत विभाग शंकरगढ़ से की गई परंतु विभाग ने हमेशा नगरवासियों की मांग को अनसुना कर दिया। विद्युत विभाग की लापरवाही के बदौलत वेश कीमती दुधारू गाय की मौत हो गई। नगर वासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर की बैरिकेटिंग करिने की मांग की है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।