साफ सफाई नहीं होने से आमजन बेहद परेशान, जिला कलेक्टर को लिखा पत्र


सफाई कार्य में लाखों रूपये का गबन

बौंली, बामनवास |पंचायत समिति बौली में सफाई कार्य के लिए लाखों रूपये का टेंडर सत्र 2024-25 में हुआ परन्तु सफाई कार्य जीरो पंचायत समिति बौली में सफाई कार्य के लिए ग्राम पंचायत वार लाखों रूपये का टेंडर सत्र 2024-25 में पंचायत समिति स्तर से किया गया। निविदा जारी होने के बावजूद ना गांवों में साफ सफाई की जा रही है ना नालियों का कचरा साफ करवाया जा रहा है बस खानापूर्ति कर जिम्मेदार लोगों द्वारा लाखों रूपये का गबन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत हथडोली वासियों ने जिला कलैक्टर महोदया को ज्ञापन देकर अवगत करवाया की पंचायत के पांचों गांवों में सफाई व्यवस्था ज़ीरो है। किसी भीज्ञगांव में सवैदक द्वारा किसी प्रकार का कोई सफाई कार्य नहीं करवाया गया है। ग्राम वासियों द्वारा अनेकों बार सरपंच समोदरा दैवी, ग्राम विकास अधिकारी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल और सवैदक को सफाई कार्य करवाने के लिए लिखित और मौखिक रूप से अवगत करवाया गया है परन्तु संवेदक द्वारा एक बार भी सफाई कार्य नहीं करवाया गया है जिससे नालियां अवरूद्ध हो गई है और नालियों का गंदा पानी सडक पर भरा हुआ है । जिससे विद्यालय जाने वालै बालक बालिकाएं और ग्राम वासी अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  रामस्नेही संप्रदाय के फुलडोल महोत्सव का हुआ आगाज

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now