सफाई कार्य में लाखों रूपये का गबन
बौंली, बामनवास |पंचायत समिति बौली में सफाई कार्य के लिए लाखों रूपये का टेंडर सत्र 2024-25 में हुआ परन्तु सफाई कार्य जीरो पंचायत समिति बौली में सफाई कार्य के लिए ग्राम पंचायत वार लाखों रूपये का टेंडर सत्र 2024-25 में पंचायत समिति स्तर से किया गया। निविदा जारी होने के बावजूद ना गांवों में साफ सफाई की जा रही है ना नालियों का कचरा साफ करवाया जा रहा है बस खानापूर्ति कर जिम्मेदार लोगों द्वारा लाखों रूपये का गबन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत हथडोली वासियों ने जिला कलैक्टर महोदया को ज्ञापन देकर अवगत करवाया की पंचायत के पांचों गांवों में सफाई व्यवस्था ज़ीरो है। किसी भीज्ञगांव में सवैदक द्वारा किसी प्रकार का कोई सफाई कार्य नहीं करवाया गया है। ग्राम वासियों द्वारा अनेकों बार सरपंच समोदरा दैवी, ग्राम विकास अधिकारी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल और सवैदक को सफाई कार्य करवाने के लिए लिखित और मौखिक रूप से अवगत करवाया गया है परन्तु संवेदक द्वारा एक बार भी सफाई कार्य नहीं करवाया गया है जिससे नालियां अवरूद्ध हो गई है और नालियों का गंदा पानी सडक पर भरा हुआ है । जिससे विद्यालय जाने वालै बालक बालिकाएं और ग्राम वासी अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं।


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।