रखरखाव के अभाव में उत्सव सामुदायिक भवन हुआ बदहाल

Support us By Sharing

रखरखाव के अभाव में उत्सव सामुदायिक भवन हुआ बदहाल

गंगापुर सिटी में रेलवे चर्च ग्राउंड के पास स्थित उत्सव सामुदायिक भवन रेल प्रशासन की लापरवाही के चलते बदहाल स्थिति में पहुंच गया है अब इस भवन में रेल कर्मचारी एवं आमजन अपने शादी पार्टी आदि करना पसंद नहीं करते है। रखरखाव के अभाव में इसके तमाम खिड़की दरवाजे टूटे पड़े हैं चारों तरफ गंदगी का आलम है ।पंखों में कचरा भरा पड़ा है ।कबूतरों ने अपना स्थाई आवास इस भवन को बना लिया है ।इस भवन में उपलब्ध लैट्रीन बाथरूम बहुत ही गंदी स्थिति में है एवं उसमें लगे कमोड नल फिटिंग्स वगैरा टूटी पड़ी है। खिड़कियों के पर्दे गायब हो चुके हैं। रेल प्रशासन ने मुख्य कल्याण निरीक्षक को इसकी देखरेख एवं व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किया हुआ है। प्रशासनिक मैनेजमेंट कमेटी भी बनाई हुई है जिसके अध्यक्ष स्थानीय सहायक मंडल इंजीनियर है एवं मान्यता प्राप्त संगठनों के एक-एक प्रतिनिधि इसमें शामिल है लेकिन मुख्य मुख्य कल्याण निरीक्षक जिन्हें कमेटी के प्रस्तावों को अमल में लाने एवं आवश्यक कार्यवाही कर व्यवस्थाओं को अंजाम देने की जिम्मेदारी हैं लेकिन उनकी लापरवाही की चलते कमेटी द्वारा प्रस्तावों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

नियमित रूप से होने वाली साफ सफाई एवं मेंटेनेंस कार्य भी नहीं हो रहे हैं। इसके कारण सन 1994 में उद्घाटित करोड़ों रुपए की लागत से बना हुआ यह भवन दिन प्रतिदिन बदहाल स्थिति में पहुंचता जा रहा है उल्लेखनीय है कि श्री लालू प्रसाद यादव जी रेल मंत्री के कार्यकाल में पश्चिम मध्य रेलवे में जबलपुर एवं गंगापुर सिटी में एक-एक सामुदायिक भवन स्वीकृत हुए थे लेकिन गंगापुर सिटी में भवन बनने के बाद से अब तक इसकी मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मान्यता प्राप्त संगठनों ने कई बार रेल प्रशासन के समक्ष यह मुद्दा रखा है लेकिन रेलप्रशासन भी रेल कर्मचारियों के लिए उनके शादी विवाह एवं सामाजिक, मांगलिक कार्यक्रमों में काम आने के लिए बने इस भवन का रखरखाव उचित तरह नहीं कर पा रहा है। और रेल कर्मचारियों को परेशानी हो रही है।


Support us By Sharing