दौसा 6 अप्रैल। सिलिकोसिस पीड़ितों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर भागीरथ फूले सेना सेवा समिति के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष अंजू सैनी के नेतृत्व में सिलिकोसिस पीड़ितों एवं परिजनों ने कलेक्टर देवेन्द्र कुमार यादव से मुलाकात की ओर जल्दी ही समस्याओं एवं कमियों को सही करने का निवेदन किया।
समिति ने प्रशासन से सिलिकोसिस पीड़ितों को शीघ्र सहायता राशि जारी करने, श्रम विभाग के अधिकारियों से ठोस कार्यवाही करने, श्रमिको को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने, सिलिकोसिस पीड़ितों के इलाज और देखभाल के लिए सरकारी योजनाओं का विस्तार करने की मांग की।
भागीरथ फूले सेना सेवा समिति की जिलाध्यक्ष अंजू सैनी ने बताया कि जिले के सिलिकोसिस पीड़ित मरीजों को श्रम विभाग द्वारा सिलिकोसिस कार्ड जारी करने के बावजूद, उन्हें उपचार हेतु दी जाने वाली सहायता राशि अब तक प्राप्त नहीं हो पाई है। मरीजों के परिजनों को इलाज के लिए लाखों रुपये का कर्ज लेकर जयपुर और दौसा में इलाज करवाना पड़ रहा है, लेकिन इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है।
सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित मरीज को बोर्ड के सदस्यों की तरफ से प्रमाणीकरण के बाद 3 लाख रुपए की एकमुश्त आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं पीड़ित मरीज की मृत्यु के बाद आश्रितों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। साथ ही पीड़ित मरीज के अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये की धनराशि देने का भी प्रावधान है। लेकिन कई दिनों के बाद भी पीड़ितों को सहायता राशि एवं पेंशन नहीं मिली है।
मीडिया प्रभारी कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि पीड़ितों के परिवारों ने भागीरथ फूले सेना सेवा समिति दौसा के माध्यम से कई बार लिखित एवं मौखिक रूप में कलेक्टर तक पीड़ा पहुंचाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। सिलिकोसिस सहायता राशि एवं पेंशन के अभाव में मरीज दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। शुक्रवार को पुनः सिलिकोसिस पीड़ितों एवं उनके परिवारजनों को साथ लेकर संस्था के माध्यम से जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार यादव को अवगत कराया है। कलेक्टर ने सात दिवस में जांच करवाकर जल्दी ही समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान संस्था जिलाध्यक्ष अंजू सैनी, मीडिया प्रभारी कवि कृष्ण कुमार सैनी, सुरेन्द्र सैनी, अशोक सैनी, लोकेश सैनी सहित लगभग दो दर्जन सिलिकोसिस पीड़ित एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।