आग लगने से कॉलोनी में हड़कंप, दमकल की सहायता से पाया आग पर काबू
नदबई, 11 जनवरी।कस्बे में बेयर हाउस कॉलोनी निवासी एक दम्पत्ति के बीच आपसी कहासुनी होने पर महिला ने अपने कमरे में रखे सामान में ही आग लगा दी। आग लगता देख, समीपवर्ती लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। हालंाकि, इससे पहले कमरे में रखा घरेलू सामान जलकर बर्बाद हो गया।
सूत्रों की मानें तो कस्बा निवासी अमित सिंघल का अपनी पत्नी साक्षी से अज्ञात कारण विवाद हो गया। जिसके चलते गुस्से में साक्षी ने अपने कमरे में रखे सामान में आग लगा दी। कमरें से आग का धुआं निकलता देख, कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नगर पालिका दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। हालंाकि, आग लगने से मकान की विद्युत लाइन फॉल्ट होने व रसोई में गैस सिलेण्डऱ होने के बावजूद कॉलोनी के लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। लेकिन, कमरे में रखा घरेलू सामान पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नही हुआ।