आपसी रंजिश के चलते करीब सात घरों में आगजनी


बौंली। क्षेत्र के मलारना डूंगर थाना अंतर्गत अनियाला गांव में गुरुवार को देर रात दो पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई एवं घरों में तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी गई जिससे करीब सात मकान में भीषण आग लग गई एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया इस घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई ग्रामीणों की सूचना पर मलालना डूंगर एसडीएम बजानिया राय बजरी नारायण विश्नोई मैं पुलिस पर वह सवाई माधोपुर से दमकल के साथ मौके पर पहुंचे एवं 1 घंटे में ग्रामीणों की सहायता से आज जानी पर काबू पाया गया इस आगजनी को लेकर सुरज्ञान मीना निवासी अनियाला ने मलारना डूंगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि रात 8:00 बजे उनका लड़का विवाह में कन्यादान देकर लौट रहा था इसी दौरान बलवान व उदय सिंह मीणा ने उसके साथ मारपीट कर दी फिर रात करीब 11:00 बजे आरोपी रामलखन, रामरस, शैतान, शेर सिंह सहित अन्य लोग मेरे मकान पर पहुंचे एवं तोड़फोड़ करके मकान को आग के हवाले कर दिया। दूसरे पक्ष के कैलाश मीणा ने भी इसी प्रकार का आरोप लगाया है। मलारना डूंगर एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई ने बताया कि अनियाला गांव में ग्रामीणों की आगजनी की सूचना पर पुलिस बल व दमकल के साथ मौके पर पहुंचे एवं 1 घंटे में आगजनी पर काबू पाया गया यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है इस मौके पर हल्का पटवारी, गिरदावर व ग्राम सेवक के नहीं होने पर जिला कलेक्टर महोदय को उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए लिखा गया है एवं तहसीलदार का भी मौके पर उपस्थित नहीं होने के कारण विभाग को उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है। इस मामले को लेकर जब मलारना डूंगर थाना प्रभारी रामनाथ सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया फिर इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता से की गई तब उन्होंने आश्वासन दिया लेकिन फिर भी थानेदार ने फोन नहीं उठाया समाचार मेल पर होने के कारण थाना प्रभारी रामनाथ का फोन आ रहा था लेकिन मैं उठा नहीं पाया।

यह भी पढ़ें :  मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज डूंगरपुर-बांसवाडा की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now