दैविक आपदा से सचिव ने काटा नाम आवास के लिए दर-दर भटकने को मजबूर गरीब ग्रामीण


दैविक आपदा से सचिव ने काटा नाम आवास के लिए दर-दर भटकने को मजबूर गरीब ग्रामीण

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड जसरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बैजला निवासी छब्बूलाल का कच्चा घर बारिश में गिर गया था। जिसका राजस्व टीम ने निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट लगा दी।सरकार के तरफ से दैविक आपदा के तहत 3200/ रुपए आर्थिक मदद स्वरुप मिला। ग्रामीण छब्बू लाल ने सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुविधा शुल्क ना देने पर पंचायत सचिव बैजला ने अपनी मनमानी तानाशाही रवैए से आवासीय योजना से वंचित कर दिया। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया कि छब्बू लाल अत्यंत गरीब है जिसका नाम बीपीएल सूची में दर्ज है छब्बू लाल तीन भाई हैं अगम लाल, बब्बू लाल दो अन्य भाई हैं जिनके लड़के परदेश में रहकर कमाते हैं उन लोगों का घर पक्का बन गया पारिवारिक बंटवारा हो गया है।ग्राम प्रधान ने बताया कि वास्तव में छबबू लाल अत्यंत गरीब है पर सचिव की तानाशाही रवैया के आगे सब फेल है।खण्ड विकास अधिकारी जसरा ने जांच के लिए अन्य लोगों को भेजा जो सचिव के ही सहपाठी निकले सचिव के सुर में सुर मिलाकर सचिव की रिपोर्ट को सही ठहरा दिया।अब देखना यह है कि छब्बू लाल को न्याय मिलता है या ऐसे ही दर-दर की ठोकरे खाता फिरेगा। छबबू लाल ने कहा कि यदि हमें न्याय नहीं मिला तो हम मजदूर संगठन से गुहार लगाकर न्याय की मांग करूंगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now