ग्राम पंचायत व प्रशासन की लापरवाही से गलियों में भी होने लगा अतिक्रमण
वजीरपुर, कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित आधी गली में पानी मोटर लगाकर दीवार कर दी। जिससे एक ब्राह्मण के घर पानी आधी गली में भरने से पाटौर पोश गिरने की आशंका है। दीवार करने वाले दबंग मुकेश ,राकेश पुत्र रमेश अग्रवाल, अनिल उर्फ चैटा पुत्र मंगती महाजन ने मिलकर बंद कर दिया, साथ ही पानी के पाईप को ऊंचा कर दिया।जिससे ब्राह्मण के घर पर पानी कम आने लगा।मना करने पर झगड़ा करने को उतारू हो गए। ग्राम पंचायत व प्रशासन की लापरवाही के कारण बाजार, सड़क मोहल्ले के साथ साथ गली में अतिक्रमण देखने को मिल रहा है। प्रशासन को चाहिए कि अतिक्रमण हटवाकर पानी की मोटर को गली से निकलवाकर गली को स्वच्छ करवाई जाए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।