नदबई में बारिश से सड़कें व कॉलौनीयां बनी दरिया घरों एवं सरकारी कार्यालय में घुसा पानी

Support us By Sharing

रेलवे के अंडरपास में पानी भरने से कई वाहन डूबे

झुग्गी झोपड़ी वाली बस्ती को कराया सरकारी बिल्डिंग में शिफ्ट

नदबई में इंद्रदेव मेहरबान हुए हैं क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर जारी है। कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवा के साथ कल यानी बुधवार सांय 8 बजे से आज गुरुवार सुबह 11 बजे तक कभी तेज तो कभी धीरे बारिश हुई। बुधवार रात करीब 12:00 से तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। गुरुवार को तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, साथ ही 24 घंटे में 150 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

झमाझम बारिश से शहर के नाले जाम हो गए, सड़कें दरीया बन गई। बरसात से कई घरों में पानी घुस गया, लोगों को घरों से पानी निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। सड़कें लबालब होने से वाहन चालकों को भी खासी परेशानी हुई। सड़कों पर पानी जमा होने से दोपहिया वाहन चालकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़के लबालब होने से वाहन बंद हो गए, चालक व साथी वाहनों को धक्के मारते नजर आए। इस दौरान शहर की लगभग सभी कॉलोनियों में घुटनों तक पानी जमा हो गया।

शहर में तहसील परिसर,पुलिस थाना परिसर,नगर पालिका परिसर सहित कई कार्यालय मे बारिश होने से पानी भर गया। पुलिस थाना परिसर में तो थाना अधिकारी कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष सहित पुलिस कर्मियों के क्वार्टर तक में पानी घुस गया। वही नगर पालिका परिसर पानी से लबालब नजर आया।

शहर में झमाझम बारिश होने से महात्मा गांधी विद्यालय (हाई स्कूल) वाली सड़क पर इस कदर पानी भर गया, जहां से ना तो लोग पैदल निकल पा रहे हैं ना ही वाहनों से निकल पा रहे हैं। नगर पालिका की अनदेखी के चलते इस सड़क मार्ग पर हर बारिश में यही हाल होता है। जिसके चलते आसपास रह रहे लोगों सहित विद्यालय में पढ़ने आने वाले बच्चों और स्टाफ को घुटनों तक भर पानी में से होकर निकालकर आना पड़ता है। नाले ओवरफ्लो होने और सड़क पर पानी जमा होने से सारा पानी विद्यालय परिसर में पहुंच गया, विद्यालय परिसर पूरा पानी- पानी हो गया।

 


Support us By Sharing