जिम्मेदारों की मिली भगत से भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा नगर पंचायत शंकरगढ़ नगर वासियों में आक्रोश


जिम्मेदारों की मिली भगत से भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा नगर पंचायत शंकरगढ़ नगर वासियों में आक्रोश

प्रयागराज। शंकरगढ़ नगर पंचायत में सड़क,नाली निर्माण से लेकर विंध्यवासिनी देवी मंदिर का कायाकल्प तथा एलइडी लाइटों की खरीद में भ्रष्टाचार के लगातार आरोप और शिकायते हैं। तथा नियम विरुद्ध ठेके देने के तो स्पष्ट प्रमाण हैं। इस तरह की शिकायतें आम जनता तथा सभासदों द्वारा भी की जाती रही हैं लेकिन कहीं, किसी सुधार के संकेत नहीं। विकास में भी भेदभाव बरता जा रहा है। इस सिलसिले में एक सभासद ने यहां तक बताया कि अध्यक्ष तथा ईयो दोनों मनमानी कर रहे हैं।नगर के कई वार्डों के सभासदों का कहना है कि ये ठेकेदार लोग हर काम में लागत से बहुत कम और निम्न स्तरीय हर काम करवा रहे हैं। विकास के नाम पर लाखों का घोटाला हो रहा है जो निष्पक्ष जांच में पकड़ा जा सकता है।नगरवासियो के मुताबिक नगर में तमाम एलइडी लाइटें लगायी गयी थीं। जिनमें से अधिकांश लगने के एक माह में ही खराब हो गयीं। इनके लिए लाखों रुपये निकाले गये जबकि ये दो-दो हजार से अधिक की नहीं हैं। ऐसे में ये लाखो की ही बैठती हैं।पीने के पानी में भी धांधली की खबरे हैं। बताया जाता है कि प्रतिदिन 10 से 15 टैंकर पानी बेचा जा रहा है। उसका पैसा किसकी जेब में जा रहा है? कोई पूछने वाला नहीं। एक कैंटर 300 से 500 तक में बिक रहा है। इस सिलसिले में कितनी रसीदे काटी जा रही हैं, जांच से पता चल जायेगा। यहां रखा जेनरेटर नहीं चलाया जाता जबकि कागजों में उसे प्रतिदिन चलाया जा रहा है।
शंकरगढ़ नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार चरम पर है। जिसके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट सकता है।और बड़ा आंदोलन छेड़ सकते है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now