भारी वाहनों की आवाजाही से कपारी- शंकरगढ़ संपर्क मार्ग पर आए दिन लगता है भीषण जाम
जाम की झाम से राहगीरों को झेलनी पड़ती है भारी फजीहत
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर प्रयागराज बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर स्थित कपारी-शंकरगढ़ संपर्क मार्ग पर दिन रात भारी वाहनों के निकलने सेआए दिन जाम के जाम से लोगों को दो-चार होना पड़ता है।जिससे स्कूली बच्चे, दो पहिया वाहन और आमजनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें कि इस समय बरसात का मौसम है और सड़क के किनारे की दोनों पटारियाँ कच्ची होने के कारण कीचड़ युक्त हैं । ऐसे में संपर्क मार्ग पर दोनों तरफ से वहां बड़े वहन आ जाने से साइकिल, मोटरसाइकिल सवार पटरियों पर जाते हैं और फिसल कर गिरने की पूरी संभावना बनी रहती है। सिंगल मार्ग होने के बावजूद भारी वाहन इस पर निकलते हैं जिससे पूरी सडक क्षतिग्रस्त तो हो ही गई है स्कूली बच्चों व आम लोगों को दुर्घटना का भी खतरा बढ़ता जा रहा है। गाड़ियां अपने निर्धारित रूट से न जाकर शॉर्टकट रास्ता अपनाती हैँ। बारिश के बाद इस संपर्क मार्ग पर दोनों तरफ से बड़े-बड़े वाहन आ गए और पटरियों में जाकर फंस गए वही स्कूल से लौट रहे बच्चे ,स्कूली वाहन व मोटरसाइकिल सवार काफी देर तक जाम में फंसे रहे। ऐसे में सवाल यह उठना है कि आखिर बड़े वाहन निर्धारित रूट को छोड़कर शॉर्टकट का रास्ता अपनाते हैं और जिम्मेदार मूकदर्शक होकर सिर्फ नजारा देखते हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।