भारी वाहनों की आवाजाही से कपारी- शंकरगढ़ संपर्क मार्ग पर आए दिन लगता है भीषण जाम
जाम की झाम से राहगीरों को झेलनी पड़ती है भारी फजीहत
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर प्रयागराज बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर स्थित कपारी-शंकरगढ़ संपर्क मार्ग पर दिन रात भारी वाहनों के निकलने सेआए दिन जाम के जाम से लोगों को दो-चार होना पड़ता है।जिससे स्कूली बच्चे, दो पहिया वाहन और आमजनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें कि इस समय बरसात का मौसम है और सड़क के किनारे की दोनों पटारियाँ कच्ची होने के कारण कीचड़ युक्त हैं । ऐसे में संपर्क मार्ग पर दोनों तरफ से वहां बड़े वहन आ जाने से साइकिल, मोटरसाइकिल सवार पटरियों पर जाते हैं और फिसल कर गिरने की पूरी संभावना बनी रहती है। सिंगल मार्ग होने के बावजूद भारी वाहन इस पर निकलते हैं जिससे पूरी सडक क्षतिग्रस्त तो हो ही गई है स्कूली बच्चों व आम लोगों को दुर्घटना का भी खतरा बढ़ता जा रहा है। गाड़ियां अपने निर्धारित रूट से न जाकर शॉर्टकट रास्ता अपनाती हैँ। बारिश के बाद इस संपर्क मार्ग पर दोनों तरफ से बड़े-बड़े वाहन आ गए और पटरियों में जाकर फंस गए वही स्कूल से लौट रहे बच्चे ,स्कूली वाहन व मोटरसाइकिल सवार काफी देर तक जाम में फंसे रहे। ऐसे में सवाल यह उठना है कि आखिर बड़े वाहन निर्धारित रूट को छोड़कर शॉर्टकट का रास्ता अपनाते हैं और जिम्मेदार मूकदर्शक होकर सिर्फ नजारा देखते हैं।