प्रशासन की लापरवाही के कारणत्रिनेत्र गणेश पद यात्री महिला को ट्रेक्टर ने कुचला,कई यात्री घायल


प्रशासन की लापरवाही के कारणत्रिनेत्र गणेश पद यात्री महिला को ट्रेक्टर ने कुचला,कई यात्री घायल

सवाई माधोपुर 17 सितंबर। जिला प्रशासन की व वन विभाग की लापरवाही के कारण रविवार को रणथंभौर स्थित आडा बालाजी के ढलान पर जयपुर जिले के कोटखावदा निवासी एक पद यात्री महिला को सरकारी नियंत्रण में पेच वर्क के कार्य में लगे बिना नंबर के ट्रैक्टर ने कुचल दिया,जिस की दौराने ईलाज मौत हो गई।
मृतक महिला के साथ कोटखावदा चाकसू क्षेत्र से अनेक महिला पुरुष रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश जी की पद यात्रा कर दर्शन करने आए थे।
मृतक महिला के परिजनों ने बताया की सभी पद यात्री महिला पुरुष गणेशजी के दर्शन कर गणेश धाम के लिए पैदल ही लोट रहे थे की आडा बालाजी नामक स्थान पर पीछे से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली ने महिला सदा कंवर पत्नि भगवान सिंह 35 को जोरदार टक्कर मारी और उसको कुचलता हुआ निकल गया।
परिजनों ने आरोप लगाया की ट्रेक्टर चालक नियंत्रण खो बैठा और उसने महिला को कुचल ने के बाद आगे एक यात्रियों से भरी जीप को टक्कर मार दी, जिससे जीप तो क्षति ग्रस्त हो गई लेकिन सैकड़ों लोगों की जान बच गई,क्यों की जीप से टकराकर ट्रेक्टर रुक गया नही तो वो पता नही सड़क पर चल रहे कितने ही पैदल यात्रियों की जान ले सकता था। सदा कंवर के परिजनों ने बताया की सदा कंवर को चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिए।
मृतक महिला के साथ रणथंभौर मेला ड्यूटी में लगे कुंडेरा के एएसआई ने बताया की महिला का पोस्ट मार्टम कर वाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया,दुर्घटना मामले की जांच की जा रही है।
लोगो ने बताया कि रणथंभौर गणेश जी का 3दिवसीय मेला प्रशासन के हिसाब से सोमवार से शुरू होने वाला हैं जबकि यात्री शनिवार से ही रणथंभौर पहुंच रहे है।और प्रशासन दो माह से मेले की व्यवस्थाओ में लगा हुआ है उसके बावजूद मेला क्षेत्र में ना तो पूरे पेच वर्क हुए ना सड़क पर कोई काम हुए ।
लोगो ने आरोप लगाया की कल से मेला शुरू होने वाला है, और पेच वर्क आज हो रहे है।विश्वशनीय सूत्रों ने तो यहां तक बताया की मेले के बारे पिछले दिनों हुई बैठक में पीडब्लू डी अधिकारियों ने डामरीकरण व पेच वर्क पूरे होने की बात कही बताई।मेले की व्यवस्था को प्रशासन गंभीरता से लेता तो आज ये महिला की दर्द नाक मौत जेसी घटना नही होती।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now