घर में मचा कोहराम परिजन शव को रखकर कर रहे मुआवजे की मांग
प्रयागराज।इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जनपद के करछना थाना व करछना तहसील अंतर्गत आने वाले 33/11 हाईवोल्टेज बिजली उपकेंद्र करछना में मंगलवार की रात में बिजली खराब होने पर भरहा गांव निवासी नीतीश कुमार पटेल पुत्र स्व. विपिन कुमार उम्र 28 वर्ष को पावर हाउस में विजली बनाने के लिए बुलाया गया था।जंहा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा जिस खम्भे पर बिजली खराब थी,उस पर न चढ़ाकर बगल दूसरे फीडर के खम्भे पर चढ़ा दिया गया। दर असल नीतीश पटेल अपने घर पर सो रहा था पावर हाउस से फोन कर बुलाया गया। और कहा गया की पोल पर चढ़कर फ्यूज जोड़ दो जैसे ही पोल पर चढ़ा कि बिजली की चपेट में आने से नीतीश कुमार झुलस गया और झटका लगने से खम्भे के नीचे गिर गया जहां तत्काल मृत्यु हो गई। लेकिन डर बस मौजूद कर्मचारियों ने एम्बुलेंस बुलाकर नीतीश कुमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जिसे जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों व ग्रामीणों ने शव को उपकेंद्र में रखकर बैठे हैं, और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि नीतीश कुमार के मृत होने की पुष्टि पर साथ गये कर्मचारी शव को लावारिश हालत में छोड़कर मोबाइल बंद कर फरार हो गये। मृतक नीतीश की पत्नी कंचन का रो-रोकर बुरा हाल है। जिसके दो बेटे व एक बेटी है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।