पैसे की खनक व सत्ता की हनक से पूर्व प्रधान ने सरकारी जमीन पर किया अवैध कब्जा विभाग मौन
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर मजरा हिनौती पांडे के गाटा संख्या270व271 की सरकारी जमीन पर पैसे की खनक और सत्ता की हनक से अवैध तरीके से पूर्व प्रधान ने कब्जा कर लिया। ग्रामीणों की माने तो लगातार शिकायत के बाद जिसकी पैमाइश भी हो चुकी है सरकारी जमीन के कब्जे के मामले में राजस्व के जिम्मेदारों की भूमिका सवालों के घेरे में है। साल दर साल दिन बीत जाने के बाद भी सरकारी जमीन पर से कब्जा नहीं हट सका है दोषी विभागीय जिम्मेदारों पर अभी तक अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं की है जिससे सरकारी संपत्ति भी सुरक्षित नहीं दिखाई पड़ रही है।आखिर सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले पूर्व ग्राम प्रधान पर अभी तक कार्यवाही कर सरकारी जमीन बचाने का प्रयास राजस्व के जिम्मेदारों ने क्यों नहीं किया है जिससे उनकी निष्ठा पर यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। ग्रामीणों ने डीएम व कमिश्नर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवैध रूप से सरकारी जमीन पर से कब्जे को हटाए जाने व मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी कराए जाने और सरकारी जमीन कब्जे के मामले में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों का निलंबन कर इन पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं को डर का अंदेशा सता रहा है कि तहसीलदार न्यायालय बारा में चल रहे मुकदमे को पूर्व प्रधान पैसे के दम पर फैसला अपने पक्ष में करवाने की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है।बताते चलें कि अभी हाल ही में मुकदमे को पक्ष में फैसला करने के लिए मांगी गई रिश्वत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था उस वायरल वीडियो को उच्च अधिकारियों ने संज्ञान में ले जांच करा कर बारा तहसीलदार के पेशकार को निलंबित किया गया है।अब देखने वाली बात यह होगी कि तहसीलदार बारा चल रहे जमीनी प्रकरण के मुकदमे में शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर कैसा न्याय करती हैं जो भविष्य के गर्त में छुपा हुआ एक यक्ष प्रश्न है।