शंकरगढ़ सोमनाथ वर्मा के अथक प्रयास से मिली दिव्यांग को ट्राई साइकिल


शंकरगढ़ सोमनाथ वर्मा के अथक प्रयास से मिली दिव्यांग को ट्राई साइकिल

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष सोमनाथ वर्मा के कठिन प्रयास से दिव्यांग योगेंद्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी धर्मनगर शंकरगढ़ जिला प्रयागराज को निशुल्क ट्राई साइकिल मिलने से परिवारजनों में खुशी का माहौल है । ज्ञात हो कि सोमनाथ वर्मा सामाजिक क्षेत्र में जनसमस्याओं के समाधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सार्थक क्रियान्वयन पर विशेष रूचि रखते हैं । पार्टी पदाधिकारी होने के नाते राजनैतिक गतिविधियों शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ जनसामान्य तक कैसे पहुंचे उनका दृष्टिकोण गरीब, असहाय, निर्बल, विधवा, वृद्धा, दिव्यांग आदि उच्च जीवन शैली के निर्माण के अनुकूल दूर दृष्टि से परिपूर्ण रहता है । योगेंद्र सिंह को ट्राई साइकिल मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं जिसमें मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह विधायक प्रतिनिधि उमेश शुक्ला सेक्टर प्रभारी भाजपा हरिशंकर श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

R. D. Diwedi 


यह भी पढ़ें :  शंकरगढ़ क्षेत्र में सुबह से देर रात तक नियम कानून को ठेंगा दिखा छलक रहा जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now